ईडी के समन पर ले रहे हैं विधि परामर्श
इधर, हेमंत सोरेन गुरुवार को सबसे पहले अपने पिता शिबू सोरेन के आवास जाकर उनकी तबीयत की जानकारी ली. चिकित्सकों से भी बातचीत कर हालात की जानकारी ली. बताया गया कि सीएम इसके बाद दिल्ली में कुछ विधि विशेषज्ञों से भी राय ले रहे हैं. ईडी द्वारा उन्हें चौथा समन भेजा गया है. 23 सितंबर को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. सीएम ने ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा 18 सितंबर को हुई सुनवाई में उन्हें हाइकोर्ट जाने की सलाह दी गयी है. इसी दौरान ईडी द्वारा उन्हें चौथा समन भेज दिया गया. सीएम इस मुद्दे पर विधि विशेषज्ञों से मिल रहे हैं. इसे भी पढ़ें – घंटे">https://lagatar.in/ranchis-streets-and-neighborhoods-submerged-after-just-one-hour-of-rain/">घंटेभर की बारिश से ही रांची के गली-मुहल्ले हुए जलमग्न [wpse_comments_template]